Hum Khak Hain Aur Khak Hi Mawa Hai Hamara |
Hum Khak Hain Aur Khak Hi Mawa Hai Hamara Naat Lyrics in Hindi
हम खाक हैं और ख़ाक ही मावा है हमारा
खाकी तो वोह आदम जदे आ'ला है हमारा।
अल्लाह हमें खाक करे अपनी तलब में
येह ख़ाक तो सरकार से तमगा है हमारा।
जिस ख़ाक पे रखते थे क़दम सय्यिदे आलम
उस ख़ाक पे कुरबां दिले शैदा है हमारा।
खम हो गई पुश्ते फ़लक इस ता'ने ज़मीं से
सुन हम पे मदीना है वोह रुत्बा है हमारा।
उस ने ल-क़बे ख़ाक शहनशाह से पाया
जो हैदरे कर्रार कि मौला है हमारा।
ऐ मुद्दइयो ! ख़ाक को तुम ख़ाक न समझे!
इस ख़ाक में मदए॒ शहे बल्हा है हमारा।
है ख़ाक से ता'मीर मज़ारे शहे कौनैन
मा'मूर इसी ख़ाक से क़िब्ला है हमारा।
हम ख़ाक उड़ाएंगे जो वोह ख़ाक न पाई
आबाद रज़ा जिस पे मदीना है हमारा।
Comments
Post a Comment