Badi Umeed Hai Sarkar Qadmo Mein Bulayenge Naat Lyrics | Ahmed Raza Qadri

Badi Umeed Hai Sarkar Qadmo Mein Bulayenge Naat Lyrics
Badi Umeed Hai Sarkar Qadmo Mein Bulayenge Naat Lyrics


Badi Umeed Hai Sarkar Qadmo Mein Bulayenge Naat Lyrics in Hindi


बड़ी उम्मीद है सरकार कदमो में बुलाएँगे
करम की जब नज़र होगी मदीने हम भी जायेंगे।

अगर जाना मदीने में हुवा हम ग़म के मारों का
मकीने गुम्बद-ए-ख़ज़रा को हाल-ए-दिल सुनाएंगे।

कसम अल्लाह की हो गा वोह मंज़र दीद के काबिल
क़यामत में रसूलल्लाह जब तशरीफ़ लाएंगे।

क़यामत तक जगायेंगे ना फिर मुनकर नकीर उसको
लहद में वो जिससे अपना रुख-ए-ज़ेबा दिखाएंगे।

गुनाहगारों में खुद आ आ कर शामिल पारसा होंगे
शफी-ए-हश्र जब दामन-ए-रहमत में छुपायेंगे।

ग़म-ए-इश्क़-ए-नबी से होगा जब मामूर दिल नय्यर
तेरे ज़ुल्मत कदे में भी सितारें जिलमिलायेंगे

शायर: नय्यर साहब
नातख्वां: अहमद रज़ा कादरी 

Comments