Mera Maula Maula Hussain Hai Manqabat Lyrics | Owais Raza Qadri

Mera Maula Maula Hussain Hai Manqabat Lyrics
Mera Maula Maula Hussain Hai Manqabat Lyrics 


Mera Maula Maula Hussain Hai Manqabat Lyrics in Hindi


जो हुआ नवासा-ए-मुस्तफ़ा
वो अली का बेटा हुसैन है
जो यज़ीदियत को फ़ना करे
चले करबला वो हुसैन है
बीबी फातिमा का वो लाडला
मेरा बादशाह वो हुसैन है।

मेरा मौला मौला हुसैन है

क्या सुनाऊ वाकिया ए करबला
हाए तीर नेजा कहां लगा
जिसे चूमते रहे मुस्तफा
वो हुसैनी सर था कटा हुआ
सारा घर का घर भी लुटा दिया
वो जो कर गया वो हुसैन है।

मेरा मौला मौला हुसैन है

जो दरे हुसैन पे आ गया
सारी मन्नतों को वो पा गया
ये घराना आले नबी का है
जो सख़ावतों को सिखा गया
जो फ़क़ीर को करे बादशाह
ऐसा बादशाह वो हुसैन है।

मेरा मौला मौला हुसैन है

ये वज़ीफ़ा है मेरी नौकरी
में पडूंगा नाते अली अली
में पियूँगा जामे कलंदरी
में लगाऊं नारा-ए-हैदरी
दो उजागर इश्क़ में ये सदा
मुझे मिल गया वो हुसैन है।

मेरा मौला मौला हुसैन है

यही बोले हज़रते हूर शाह
या हुसैन आपका शुक्रिया
के यज़ीदियों से निकाल कर
जो हुसैनियों में बिठा दिया
मुझे मंजिलों का पता दिया
मेरा रहनुमा वो हुसैन है।

मेरा मौला मौला हुसैन है

वो भी बड़ा कितना अज़ीब है
जो कहे यज़ीद भी ठीक है
या हुसैनी बन या यज़ीदी बन
ऐसे जुट में शरीक है
क्यू दो कश्तियों का सवार है
जो है हक़ नुमा वो हुसैन है।

मेरा मौला मौला हुसैन है

नातख्वां: ओवैस रज़ा कादरी, अहमद रज़ा कादरी 

Comments