Wallah Bahut Hi Aala Hai Meenar Madine Wale Ka Naat Lyrics |
Wallah Bahut Hi Aala Hai Meenar Madine Wale Ka Naat Lyrics in Hindi
वल्लाह बहुत ही आला है, मीनार मदीने वाले का
बे मिस्ल है सारी दुनिया में, किरदार मदीने वाले का।
चेहरे की वो रंगत क्या कहना, सरकार की सूरत क्या कहना
एक मैं ही नहीं, दीवाना है, संसार मदीने वाले का।
चुन चुन कर शफ़ाअत मेहशर में, सरकार करेंगे याद रहे
दोजख में यकीनन जाएगा, गद्दार मदीने वाले का।
करबल में इबादत करता है, नेजे पे तिलावत करता है
है सारे घरानों से बेहतर, घर बार मदीने वाले का।
जिस ज़ात से है ईमान मिला, ये जान मिली कुरान मिला
किस मुंह भला फिर करते हो, इनकार मदीने वाले का।
सूरज भी पलट कर आएगा, ओर चांद कमर हो जाएगा
मिल जाए इशारा एक बार भी गर मदीने वाले का।
ऐ मौत मेरी आजाना वहीं, मैं घर से चला हूं शेहर ए नबी
जब देख लूं मैं जाकर गुंबद मीनार मदीने वाले का।
खातिर में नहीं लाएगा वो दुनियां के हसीनों को अजमत
किस्मत से जिसे हो जायेगा, दीदार मदीने वाले का।
शायर: अजमत रज़ा भागलपुरी
नातख्वां: अजमत रज़ा भागलपुरी
Comments
Post a Comment